राजगढ़

यातायात सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित , 21 नवम्‍बर से दो पहिया वाहन चालक सभी शासकीय अधिकारियों - कर्मचारियों को हेल्‍मेट पहनकर कार्यालय आना अनिवार्य : राजगढ़, पुलिस अधीक्षक   Amit tolani,

राजगढ़

राजगढ़ 20 नवम्‍बर, 2025 

      मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी भोपाल विकास प्राधिकरण भोपाल व प्रभारी कलेक्टर श्री श्‍यामबीर की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभागार में आयोजित जिला यातायात सुरक्षा समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने कहा कि 21 नवम्‍बर से दो पहिया वाहन चालक सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को हेल्‍मेट पहनकर ही कार्यालय आना हैं। हेल्‍मेट पहनकर कार्यालय नहीं आने वाले अधिकारी - कर्मचारियों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। उन्‍होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्‍थों को हेल्‍मेट पहनकर कार्यालय आने हेतु निर्देशित करें।  

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तोलानी ने बताया कि जिले में लगभग 9 हजार ट्रेक्‍टर हैं। सभी ट्रेक्‍टर ट्रोली में रेडियम लगाने हेतु अभियान चलाया जाए। अक्‍सर देखने में आया है कि अधिकतर दुर्घटनाऐं ट्रेक्‍टर ट्रोली से होती है। उन्‍होंने कहा कि रोस्‍टर बनाकर पहले यह अभियान कृषि उपज मंडियों से शुरू किया जाए। साथ ही उन्‍होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत ट्रेक्‍टर ट्रोली में रेडियम लगा रहेगा उस ग्राम पंचायत को सरपंच को राष्‍ट्रीय पर्व 15 अगस्‍त, 26 जनवरी पर सम्‍मानित किया जाए।

बैठक में उन्‍होंने कहा कि हॉट स्‍पॉट क्षेत्र से निराश्रित गौवंश को हटाने के लिए पशु पालन विभाग, ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग अभियान चलाकर गायों को हटाकर गौशालाओं में शिफ्ट करने का काम करेंगे। इस अवसर पर बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रताप सिंह चौहान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।