राजगढ जिले में पुलिस कप्तान श्री अमित तोलानी (IPS) जी द्वारा जुए, अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे के निर्देशन में व एसडीओपी नरसिंहगढ सुश्री मिनी शुक्ला (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडा उनि देवेन्द्र राजपूत , जिले के अन्य थानो के थानाप्रभारी एवं उनके फोर्स के साथ मिलकर अवैध शराब विक्रताओ पर कार्यवाही कर 922000 /- रुपये का माल मशरुका जप्त किया।
दिनांक 21.11.2025 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय नरसिंहगढ़ सुश्री मिनीशुक्ला के निर्देशन मे थाना बोडा एवं जिले के अन्य थानो के बल के साथ ग्राम गुलखेडी मे टीम बनाकर अलग अलग स्थानो पर दबिस देकर आरोपीयान *1.रोहित पिता राजेश सासी,2.राजेस पिता कुमार दास सासी, 3.राहुल पिता राजेश सासी, 4.संदीप पिता गोकुल सासी,5. संदीप पिता रंगलाल सासी, (गिरफ्तार), 6.श्याम सासी पिता लखपत , 7.मयंक सासी पिता रामेश्वर , 8.बाबू उर्फ बबलू की पत्नी, 9.महेश पिता रंगलाल सासी, 10.राजकुमार पिता लखपत सासी, 11.जोंटी उर्फ जोनी पिता लाखन* सर्व निवासी ग्राम गुलखेडी की अवैध दुकानो (गुमठियो) से *549 लीटर देशी अग्रेजी शराब व 150 लीटर कच्ची शराब, 3 मोटर सायकल , 3 फ्रिज कुल कीमती 922000 रुपये का* जप्त किया एवं *5000 लीटर कच्ची शराब बनाने का महुआ लहान व 2 कच्ची शराब बनाने की भट्टी नष्ट की गयी* उक्त आरोपीयान के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 9 प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी नरसिंहगढ़ सुश्री मिनी शुक्ला (भापुसे),थाना प्रभारी भोजपुर मनीष शर्मा, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी कालीपीठ उपनिरीक्षक जितेंद्र, थाना प्रभारी करनवास उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी छापीहेडा निरीक्षक श्रीमती संगीताशर्मा, थाना प्रभारी पचोर निरीक्षक श्रीमती शकुंतला बामनिया , थाना प्रभारी बोडा उनि देवेन्द्र सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक धर्मवीर , उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी, उप निरीक्षक अजय यादव, थाना प्रभारी लीमाचौहान उप निरीक्षक अनिल राहोरिया , सूबेदार दीपक रघुवंशी ,उनि हुकुमं सिंह कांकरवाल, सउनि मांगीलाल शिवहरे, प्रआर दिनेश यादव, प्रआर रामनारायण जटिया, आर. 823 कपिल अटारिया आर. 884 धर्मेन्द्र जाटव, आर. 641 मुलायमसिहं यादव, आर334 दुष्यत जाट, आर विनोद, आर.14 महेश राजपूत , म.आर.686 पूजा मुबेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल एवं रक्षित केंद्र के बल महत्वपूर्ण योगदान रहा ।