पंडित जवाहर लाल नेहरूजी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर बाल दिवस के शुभ अवसर पर के. सी. कॉन्वेंट हाई स्कूल ब्यावरा* संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार बाल मेला का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने नाना प्रकार के व्यंजन की दुकान लगाकर भविष्य में व्यापार को लेकर विशेष बाते जानी ।मुख्य अतिथि *भाजपा जिला महामंत्री पंडित अमित शर्मा* एवं *भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू यादव एवं अन्य विशेष अतिथि *वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल बादशाह एवं *युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष गिरिराज लववंशी*, *भाजपा अजाजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम भील *भाजपा युवा नेता बनवारी कुशवाहा , *NSUI ( पूर्व जिला अध्यक्ष ) राहुल दांगी , दीपक सामरे * एवं स्कूल के संचालक * इंदर सिंह लववंशी * की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि एवं समस्त विशेष अतिथि गणों ने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया किया इसके पश्चात सरस्वती माता, भारत माता एवं चाचा नेहरू जी के तस्वीर पर तिलक एवं माल्यार्पण कर उनकी पूजा अर्चना की इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के संचालक महोदय ने तिलक एवं पुष्प माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, लववंशी जी का उद्बोधन सभी बच्चों को प्राप्त हुआ इसके बाद मुख्य अतिथि श्री अमित जी शर्मा एवं समस्त अतिथिगणों का उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें श्री अमित शर्मा ने बाल दिवस पर विशेष बाते बच्चों से साझा की इस कार्यक्रम के निमित्त अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया तथा पालको का स्वागत स्कूल के स्टाफ शिक्षक/शिक्षिका ने किया इसके पश्च्यात कक्षा 10th की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना का गायन हुआ तथा त्रैमासिक परीक्षा एवं अक्टूबर माह के मासिक टेस्ट में जिन बच्चों ने प्रथम एव द्वितीय रैंक प्राप्त किये उन सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया साथ ही शिक्षकों को भी मंथली टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए माला पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात बाल मेला प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अमित शर्मा एवं समस्त अतिथिगण एवं स्कूल संस्था के संचालक इंदर सिंह लववंशी द्वारा बच्चों से अलग-अलग प्रकार के व्यंजन क्रय कर व्यंजनों का आनंद लिया।इसी के साथ ही विद्यालय मैं उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं पालकों ने भी बच्चों के लगाए गए व्यंजन की दुकान से व्यंजन खरीद कर अनेक व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा सभी विद्यार्थियों ने क्रय विक्रय कर जो भी पकवान बच्चों ने लगवाए थे उन सभी का आनंद लिया और इसी के साथ इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री सुरेंद्र कुमार कुशवाह सर ने किया तथा आभार व्यक्त स्कूल के उप प्राचार्य रामजीवन सर ने किया|