राजगढ़

आज के इस नफरती दौर में ब्यावरा मुस्लिम समुदाय ने प्रतिवर्ष की तरह दी मानवता की बड़ी मिसाल।

राजगढ़


ब्यावरा,
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा में नवरात्रि पर्व हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं !हिन्दू उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार शीतला माता मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई वैष्णो देवी मन्दिर पर माता वैष्णो देवी को चुनरी चढ़ा कर सम्पन्न हुई ! इसी दौरान चुनरी यात्रा में महिला पुरुष सहित हजारों संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हिस्सा लिया,
चुनरी यात्रा का ब्यावरा के मुस्लिम समाज और बोहरा समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल पेश की है , इस मौके पर स्वागत करताओ मैं , अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन सदर इक़बाल हुसैन, मोती मस्जिद कमेटी सदर समीर खान, अन्नू गौरी, सैयद वकार अली, फरीद अहमद अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।