राजगढ़, 28 जून 2025
आज जिला पंचायत सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह की अध्यक्षता में समग्र ई-केवाईसी की प्रगति की समीक्षा हेतु महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले की सभी जनपद पंचायतों के बॉटम ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं नगरीय निकायों के बॉटम वार्डों के वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर ने समग्र ई-केवाईसी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित ई-केवाईसी कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे तत्काल कराकर सूची तैयार की जाए, जिससे ऐसे हितग्राही चिन्हित किए जा सकें जिनकी समग्र आईडी डिलीट की जानी है। साथ ही जिनकी ई-केवाईसी शेष है, उनका कार्य पूर्ण कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।
अपर कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जिन हितग्राहियों का आधार कार्ड बनना या अपडेट होना शेष है, उनकी सूची तैयार कर आधार कैंप आयोजित किए जाएं। समग्र आईडी डिलीट करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समग्र ई-केवाईसी कार्य को गंभीरता एवं प्राथमिकता से किया जाए। निर्धारित समयावधि में प्रगति नहीं होने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में श्री अर्पित कुमार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं सभी नगरीय निकायों के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।