राज्यस्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्शदात्री समिति एवं पुलिस कल्याण समिति की वार्षिक बैठक संपन्‍न, डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा के निर्देश पर “पुलिस कर्मियों के हित में 6 वर्ष बाद हुई राज्यस्तरीय संयुक्त समिति की बैठक, कल्याणकारी मुद्दों पर लिया गया निर्णय ।

 ,,

राज्यस्तरीय संयुक्त पुलिस परामर्शदात्री समिति एवं पुलिस कल्याण समिति की वार्षिक बैठक पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा की अध्‍यक्षता में रविन्‍द्र भवन सभागर भोपाल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशभर से आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, समिति के सदस्य तथा विभिन्न इकाइयों एवं निकायों से जुड़े प्रतिनिधिगण सम्मिलित रहे।

बैठक में पुलिस बल के कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, लंबित रिक्तियों की पूर्ति, कार्यक्षमता में वृद्धि तथा जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में डीजीपी श्री मकवाणा ने पुलिस कर्मचारियों के लिए किए जा…

Continue Reading

भैंस के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई 55 वर्षीय महिला, डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद बची जान ।

*भैंस के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई 55 वर्षीय महिला,*


*डेढ़ घंटे की सर्जरी के बाद बची जान*

 

 *राजगढ़।* मंगलवार को राजगढ़ जिले के ग्राम भवानीपुरा की रहने वाली 55 वर्षीय काशीबाई को एक भैंस ने सींग मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की एक टीम ने करीब डेढ़ घंटे की जटिल सर्जरी कर उनकी जान बचाई।
यह घटना उस समय हुई जब काशीबाई अपनी भैंस को बाहर लेकर जा रही थीं और तभी दूसरी भैंस ने…

Continue Reading

थाना ब्यावरा शहर व थाना मलावर, को मिली बड़ी सफलता। जिला पुलिस राजगढ़ की बड़ी सफलता – अंतरराज्यीय ट्रैक्टर चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 06 आरोपी गिरफ्तार, 100% मशरुका जप्त।

दिनांक: 28 अगस्त 2025

 

राजगढ़ जिले में विगत दिनों हुई ट्रैक्टर चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी (भा.पु.से.) ने त्वरित संज्ञान लिया।

 

प्रकरण क्रमांक 01 – थाना ब्यावरा शहर

दिनांक 21.02.2025 को फरियादी सुरेश कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.07.2024 की रात उसका स्वराज 735 मॉडल ट्रैक्टर (नीले रंग का, क्रमांक MP39 B 5624) अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना ब्यावरा शहर में अप.क्र. 170/25 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

 

प्रकरण क्रमांक 02 – थाना मलावर

इसी प्रकार दिनांक 01.08.2025 को…

Continue Reading

राजगढ़ पुलिस के हत्थे चड़ा 2.0 हाईवे ट्रक कटिंग गिरोह-अब तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार, 03 फरार, लगभग 61 लाख 64 हजार, का मशरूका जप्त।

 

राजगढ जिले में बीते कई वर्षों से सक्रिय अन्तर जिला हाईवे ट्रक कटिंग गेंग का राजगढ़ पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। यह गिरोह देवास-शाजापुर की पीपलरावा, पम्पापुर, मखावद (शाजापुर) के युवाओं द्वारा गठित किया गया था जो रात के समय चलते ट्रकों से कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स, प्लास्टिक के दाने, कीटनाशक दवाईया, मिक्सर ग्राइन्डर, कॉस्मेटिक आईटम व अन्य सामग्री ट्रक कटिंग कर चोरी करते थे। 

गिरोह ने आर्गनाईज स्टाईल मे टीम बनाई थी
 1-जिसमें कुछ सदस्य चलते ट्रक पर चढकर कंटेनर / ट्रकों में त्रिपाल / ताला काटकर माल गिराते थे।
 2-दूसरी टीम मोटर सायकल व पिकॲप से…

Continue Reading

नहीं दीया सही उपचार मासूम का बड़ा मर्ज , डाॅ दांगी की लापरवाही द्वारा दिए गए उपचार से मासूम हुआ था बेहाल , मासुम, मरीज के पिता स्वयं आमीन ने कहा कि भर्ती करते समय पीलिया 8.21 और 6 दिन भरती रहकर उपचार लेने के बाद बढ़ता रहा पीलीया हुआ 17.44 ,, मासूम के हालात

 

*नहीं दीया सही उपचार मासूम का बड़ा मर्ज , डाॅ दांगी की लापरवाही द्वारा दिए गए उपचार से मासूम हुआ था बेहाल।*

 


*मरीज के पिता स्वयं आमीन ने कहा कि भर्ती करते समय पीलिया 8.21 और 6 दिन भरती रहकर उपचार लेने के बाद बढ़ता रहा पीलीया हुआ 17.44 ,,* ।

,,

,,

,,

*लिवर डल होने की धमकी देकर प्राइवेट नर्सिंग होम में किया जा रहा था भोपाल शिफ्ट।*

 

 

राजगढ़ ब्यावरा…

Continue Reading